KNEWS DESK- आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने शानदार प्रदर्शन से पंजाब किंग्स को पहले क्वालिफायर में 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के हीरो रहे युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा, जिन्होंने सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सुयश को इस दमदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
मैच के बाद जब सुयश से उनके प्रदर्शन और जीत के जश्न को लेकर सवाल पूछा गया, तो उनका जवाब बेहद परिपक्व और प्रेरणादायक था। उन्होंने कहा, “अभी जश्न नहीं मनाऊंगा। 3 जून को फाइनल जीतेंगे, तभी जश्न होगा।” इस बयान ने ना सिर्फ उनके प्रोफेशनल रवैये को दिखाया बल्कि यह भी साबित किया कि ये युवा खिलाड़ी बड़े मौके पर कितना फोकस्ड है।
सुयश ने पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। उन्होंने संकटमोचक शशांक सिंह और युवा बल्लेबाज मुशीर खान को सस्ते में निपटाया। फिर सेट हो चुके मार्कस स्टोयनिस का विकेट भी चटका दिया, जो पहले ही 26 रन बनाकर आक्रमण कर रहे थे। सुयश ने कुल 3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लिए और पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 101 रन पर ढेर हो गई।
सुयश ने अपने कोच की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा,
“मेरे कोच ने मुझे एक ही रोल दिया है – सिर्फ स्टंप्स को हिट करो। चाहे वो लेग ब्रेक हो, गुगली या फ्लिपर। गुगली मेरी स्टॉक बॉल है और आज पिच से मुझे मदद मिली, जिसका मैंने पूरा फायदा उठाया।”
सुयश शर्मा का सफर आसान नहीं रहा। वह पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेल चुके हैं। 2023 में उन्होंने 11 मैचों में 10 विकेट झटके, लेकिन 2024 में सिर्फ 4 ओवर फेंके और एक भी विकेट नहीं मिला। इसके बावजूद RCB ने उन पर 2.60 करोड़ रुपये खर्च कर भरोसा जताया – जो अब टीम के लिए ‘सौदा लाभ’ साबित हो रहा है। आईपीएल 2025 में अब तक सुयश ने 8 विकेट लिए हैं और RCB को उनसे फाइनल में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें- बिहार पहुंचे पीएम मोदी ने विकास की सौगात के साथ फूंका चुनावी बिगुल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से साधा राष्ट्रवाद का सुर