KNEWS DESK- IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस में धमाकेदार अंदाज़ में पहुंचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अपने स्क्वाड को और मजबूत कर लिया है। न्यूजीलैंड के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम साइफर्ट अब RCB की जर्सी में नजर आएंगे। साइफर्ट को जैकब बेथेल की जगह टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें राष्ट्रीय कर्तव्यों के चलते इंग्लैंड लौटना पड़ा है।
टिम साइफर्ट को हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए सुर्खियां मिली थीं। इस साल मार्च में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जहां खेले गए 5 मैचों की T20 सीरीज में साइफर्ट ने 249 रन बनाए, औसत: 62.25, स्ट्राइक रेट: 200+, 22 छक्के और 20 चौके जड़े। उनकी इसी आक्रामकता ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को बैकफुट पर ला दिया था और उन्हें “पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाने वाला बल्लेबाज़” बना दिया।
टिम साइफर्ट, ब्लेसिंग मुजरबानी के बाद RCB के लिए प्लेऑफ से पहले टीम में शामिल होने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। RCB ने प्रेस रिलीज जारी कर साइफर्ट के टीम से जुड़ने की पुष्टि की है। उन्हें 2 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा गया है।
साइफर्ट का अनुभव केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सीमित नहीं है। उन्होंने दुनियाभर की लगभग हर बड़ी टी20 लीग में हिस्सा लिया है-
-
IPL (DC और KKR के लिए खेले हैं)
-
PSL (पाकिस्तान)
-
BBL (ऑस्ट्रेलिया)
-
CPL (कैरेबियन)
-
LPL (श्रीलंका)
-
ILT20 (यूएई)
-
T20 ब्लास्ट (इंग्लैंड)
IPL में यह उनकी तीसरी फ्रेंचाइज़ी होगी, और RCB को उम्मीद है कि प्लेऑफ जैसे बड़े मंच पर साइफर्ट का अनुभव और फॉर्म दोनों काम आएंगे। RCB के अनुसार, टिम साइफर्ट 24 मई तक टीम से जुड़ जाएंगे, जिससे उन्हें प्लेऑफ मुकाबलों के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जांच में चौंकाने वाले खुलासे, ISI से लिंक की आशंका