RCB ने पंजाब को उसी के घर में हराया, विराट कोहली और पडिक्कल ने खेली शानदार पारी

KNEWS DESK-  आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को उसके होम ग्राउंड पर 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी ने न केवल पंजाब से अंक छीने, बल्कि अपने अवे मैचों में 100% जीत का रिकॉर्ड भी कायम रखा है।

बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के पक्ष में गया। पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा 33 रन प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से आए। बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए और पंजाब को बड़े स्कोर से रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की बेहतरीन पारियों की बदौलत यह मुकाबला 18.5 ओवर में ही अपने नाम कर लिया।

  • विराट कोहली: नाबाद 73 रन

  • देवदत्त पडिक्कल: 61 रन

इन दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और पंजाब के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया।

इस जीत के साथ आरसीबी के 10 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब की टीम भी 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर फिसल गई है। पंजाब ने अब तक 8 में से 5 मैच जीते हैं जबकि 3 में हार झेली है। गौर करने वाली बात यह है कि RCB ने अपने सभी अवे मैच जीते हैं। टीम को अब तक जो तीन हार मिली हैं, वे घरेलू मैदान पर ही आई हैं। इससे साफ है कि RCB इस सीजन में घर से बाहर शानदार लय में नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें-  अवनीत कौर की वजह से अलग हुए शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर? फैंस ने किया रिएक्ट