रविंद्र जडेजा विश्व क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट और 2500 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को दिल्ली टेस्ट के पहले दिन उस्मान ख्वाजा का विकेट लेकर एक नया इतिहास रच दिया है । अब वो टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले भारत के 8वें गेंदबाज बन गए। उन्होंने 62वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सबसे तेज भारतीय और विश्व क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट और 2500 टेस्ट रन बनाने वाले  खिलाड़ी बन गए है। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज अनिल कुंबले के नाम है, और रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं।

दिल्ली टेस्ट में रविंद्र जडेजा को उनके 9वें ओवर में पहली सफलता मिली। इस गेंद से पहले रिवर्स स्विप लगाकर उस्मान ख्वाजा ने चौका जड़ा था। अगली गेंद पर उन्होंने यही शॉट खेला। प्वाइंट के पास खड़े केएल राहुल ने दाईं ओर ड्राइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जडेजा की गेंद पर खूब रन बनाए। उन्होंने 4.44 की इकॉनमी से रन दिए हैं। 9 ओवर में उन्हें 40 रन पड़े।

पिछले साल अगस्त में चोटिल होने के बाद रविंद्र जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी। इसके बाद वह 6 महीने से ज्यादा वक्त तक मैदान से दूर रहे। फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनकी वापसी हुई। उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट झटके। पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके थे । इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अर्धशतक जड़ा।

रविंद्र जडेजा के टेस्ट करियर की बात करें तो साल 2012 में डेब्यू करने के बाद 62 टेस्ट की 117 पारियों में 24.38 के औसत से 250 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 11 बार 5 विकेट और 1 बार मैच में 10 विकेट लिया। 48 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 61 मैच की 90 पारियों में 37.05 के औसत से 2593 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक जड़ा है। नाबाद 175 उनका सर्वोच्च स्कोर है।