KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते सितारों में से एक, विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया। 12 मई को कोहली के इस फैसले के बाद क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों से लेकर फिल्मी हस्तियों तक, हर कोई भावुक नजर आया। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और IPL टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने भी कोहली के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है, जिसने फैंस को और भी इमोशनल कर दिया।
13 मई को प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक चैट सेशन रखा था, जहां एक फैन ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर उनकी राय पूछी। इसके जवाब में प्रीति ने लिखा “मैंने टेस्ट क्रिकेट को खासतौर पर विराट के लिए देखा। उन्होंने इस फॉर्मेट में जुनून और एक अलग कैरेक्टर भर दिया था। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट अब कभी भी पहले जैसा हो पाएगा। मैं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि विराट, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से बाहर हो जाने के बाद अब युवा भारतीय खिलाड़ियों के सामने एक बड़ी जिम्मेदारी है — उस स्तर की ऊर्जा, तकनीक और जज्बा बनाए रखने की।
प्रीति जिंटा की यह भावुक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हजारों फैंस ने इसे पसंद किया और इमोजी और कमेंट्स के ज़रिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। एक यूज़र ने लिखा, “विराट के दौर में टेस्ट क्रिकेट देखना एक अलग ही एहसास था — जोश, जुनून और गर्व का संगम।” वहीं कई फैंस ने कहा कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को जो ऊंचाई दी, वो विरले ही देखने को मिलती है।
https://x.com/realpreityzinta/status/1922252311134667264
विराट कोहली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक के साथ 8,848 रन बनाए। उन्होंने भारत को विदेशों में भी टेस्ट जीत दिलाई और 2014 से 2022 तक कप्तानी करते हुए टीम को नंबर-1 टेस्ट टीम बनाया। उनकी कप्तानी में भारत ने ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरे में जीत दर्ज की और इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसे देशों में भी मुकाबला किया।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान पर भड़की मायावती, कह दी ये बड़ी बात