KNEWS DESK, पेरिस पैरालंपिक में भारत को एक और गोल्ड मिल गया है। नवदीप सिंह ने जैवलिन थ्रो एफ41 में कमाल कर दिया, उन्होंने सिल्वर मेडल को गोल्ड में बदलकर मुकाबले में जीत दर्ज की है।
शनिवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों के पुरुषों के जैवलिन थ्रो एफ41 फाइनल में एक नाटकीय घटना घटित हुई, जब ईरान के एथलीट बेत सयाह सादेघ को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। इस फैसले के साथ ही भारत के नवदीप सिंह को सिल्वर मेडल से स्वर्ण पदक मिला, जो कि भारत के लिए इस वर्ग में पहला गोल्ड मेडल है।
बता दें कि नवदीप सिंह ने अपनी पहली कोशिश में फाउल किया, लेकिन उन्होंने अपनी दूसरी कोशिश में 46.39 मीटर का थ्रो कर शानदार वापसी की। उनके तीसरे प्रयास ने पूरे स्टेडियम को रोमांचित कर दिया। उन्होंने 47.32 मीटर की दूरी तय करके न केवल पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि प्रतियोगिता में भी पहली पोजीशन हासिल की। इसके अलावा यह जीत नवदीप सिंह के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में वे चौथे स्थान पर रहे थे। इस बार उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने उन्हें शीर्ष पर पहुंचाया और भारत को एक ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया। इस प्रकार, नवदीप सिंह की जीत भारतीय खेलों के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुई है। उनके शानदार प्रदर्शन ने न केवल देश का मान बढ़ाया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।