KNEWS DESK- पेरिस पैरालंपिक में भारतीय तीरंदाज शीतल देवी और सरिता आज एलिमिनेशन राउंड में हिस्सा लेंगी। शीतल देवी गुरुवार को महिला कंपाउंड ओपन रैंकिंग में अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 703 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
पेरिस पैरालंपिक के तीसरे दिन शनिवार को एलिमिनेशन राउंड में भारत की पैरा तीरंदाज शीतल देवी एक्शन में दिखेंगी। शीतल देवी और सरिता इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन इवेंट के एलिमिनेशन राउंड में हिस्सा लेंगी। वहीं भारत के पैरा निशानेबाज भी सुर्खियों में रहेंगे। रूबीना फ्रांसिस और स्वरूप महावीर उन्हालकर जब शूटिंग रेंज में कदम रखेंगे तो उनसे एक बार फिर मेडल जीतने की उम्मीदें होंगी।
बता दें कि 17 साल की शीतल देवी ने गुरुवार को इतिहास रचा, जब वे महिला पैरा तीरंदाजी में सबसे कम उम्र की प्रतियोगी बन गईं। वे इंडिविजुअल कंपाउंड रैंकिंग राउंड में 703 के सर्वश्रेष्ठ अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। उन्होंने साथी राकेश कुमार के साथ 1399 का नया मिक्सिड वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
ये भी पढ़ें- कौशाम्बी में नगर पालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, कार्यालय गेट पर लगाया ताला