पेरिस पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, बोले आगे भी देश का नाम ऐसे ही रोशन करता रहूंगा

KNEWS DESK, पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद एथलीट सुमित अंतिल भारत लौट आए हैं। जिनका दिल्ली हवाईअड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। इन्होंने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।

Paris Paralympics 2024: सुमित अंतिल का धमाल... पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ  जीता गोल्ड मेडल, बैडमिंटन में नित्या श्री को ब्रॉन्ज - sumit antil wins gold  medal in javelin throw ...

भारत के पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने पेरिस 2024 में पुरुषों के जैवलिन थ्रो एफ64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और पैरालंपिक में खिताब को डिफेंड करने वाले पहले भारतीय पुरुष बने। उन्होंने 70.59 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वहीं अब वह भारत लौट आए हैं। जिनका दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “काफी खुशी है। तैयारी काफी अच्छी की थी। ये मेरे परिवार की मेहनत है, मेरे कोचों की मेहनत है, सभी देशवासियों की जिन्होंने दुआएं की उनकी मेहनत है। बस यही है सर जब मेहनत अच्छी होती है, तैयारी अच्छी होती है तो कॉन्फिडेंस खुद ब खुद आ जाता है। कोशिश कर रहे हैं कि देश को गर्व महसूस कराएं और कोशिश करेंगे कि ऐसे ही गर्व महसूस करवाते रहें। कोशिश करेंगे कि आने वाले सालों में हासिल करें वो मार्क। पर देखते हैं कि 75 जल्दी ही मिलेगा। अभी तो काफी दिन हो गए मेरे को ढंग से चाय पीए हुए। कोशिश करेंगे अभी घर पर बैठकर परिवार के साथ चाय पीए।” बता दें कि सुमित ने अपना ही 68.55 मीटर का पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो में बनाया था।

About Post Author