पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची, ब्रिटेन को शूटआउट में हराया

KNEWS DESK, भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत ने ब्रिटेन को शूटआउट में हरा दिया है जिसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत सेमी फाइनल मुकाबले में जर्मनी से भिडे़गी।

पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल हरा दिया है। वहीं भारत की इस जीत के बाद टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने इस मुकाबले पर 4-2 से जीत हासिल की। बता दें कि ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ पीआर श्रीजेश ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। वह ब्रिटेन और गोल के बीच में सबसे बड़ी दीवार बन गए। उन्होंने अहम मौकों पर गोल बचाए और टीम इंडिया को जीत दिला दी। क्वार्टर फाइनल में एक समय दोनों टीमें बराबरी पर थीं। लेकिन पेनाल्टी शूटआउट में भारतीय टीम अंग्रेजों की टीम पर भारी पड़ी गई और लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

इसके अलावा आपको बता दें कि अब भारतीय हॉकी टीम 6अगस्त को सेमीफाइनल खेलने मैदान पर उतरेगी। जो जर्मनी के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं अन्य सेमीफाइनल स्पेन और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा।

About Post Author