KNEWS DESK- पेरिस ओलंपिक 2024 में तीरंदाजी इवेंट्स में भारत का सफर समाप्त हो चुका है। आर्चरी के क्वार्टर फाइनल मैच में तीरंदाज दीपिका कुमारी हार गईं। उन्होंने इस हार के बाद अपनी रिटायरमेंट को लेकर कहा कि जब तक वह ओलंपिक पदक जीत जाती हैं तब तक वह अपने करियर को अलविदा नहीं कहेंगी।
पेरिस ओलंपिक 2024 की तीरंदाज दीपिका कुमारी ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जर्मनी की मिशेल क्रॉपेन को 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। जिसके बाद दीपिका वुमेन सिंगल्स इवेंट में कोरिया की सुहियोन से 4-6 से हार गईं। दीपिका ने अप्रैल में शंघाई वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 19 साल की सुहियोन को हराकर रजत पदक जीता था, लेकिन शनिवार को भारतीय खिलाड़ी उसे दोहरा नहीं सकीं। वहीं चार बार की ओलंपियन तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा ये देश के इतिहास में पहली बार होगा कि जब तक वह देश के लिए ओलंपिक पदक नहीं लाएंगी, तब तक वे अपने करियर को अलविदा नहीं कहेंगी।
ये भी पढ़ें- तेलंगाना में सरकारी स्कूलों को मिलेगी मुफ्त बिजली, CM रेवंत रेड्डी का ऐलान