KNEWS DESK- मेडल के बहुत करीब पहुंचकर इतिहास बनाने से चूक जाना इस ओलंपिक में भारत की अब तक की यही कहानी है। मलेशिया के ली ज़ी जिया के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला नहीं जीत पाने के बाद लक्ष्य सेन चौथे नंबर पर रहे गए। पेरिस ओलंपिक में वे भारत के पांचवे खिलाड़ी हैं, जो चौथे नंबर पर रह गए।
निशानेबाज अर्जुन बाबुता पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे नंबर पर रहने वाले पहले खिलाड़ी थे। उनके बाद मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में चौथे पायदान पर रहीं और मेडल की हेट्रिक लगाने से चूक गईं। तीरंदाज धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की जोड़ी भी चौथे नंबर पर रह गईं।
सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली यह जोड़ी मुकाबला हार गई। उसके बाद ये जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल की जंग भी नहीं जीत पाई। बता दें कि माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका की भारतीय निशानेबाजी जोड़ी स्कीट डबल्स में मामूली अंतर से मेडल से चूक गई। ये जोड़ी भी चौथे स्थान पर आई। ब्रॉन्ज मेडल की प्रतियोगिता में माहेश्वरी और नरूका 43 के स्कोर के साथ चीन की यितिंग जियांग और जियानलिन ल्यू के बाद चौथे स्थान पर रही।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अशांति के बीच 190 ट्रक चालक पड़ोसी देश से पश्चिम बंगाल के कूचबिहार आए