एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान, इस दिन होगी एशिया कप में टक्कर !

KNEWS DESK-  भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 का आयोजन 5 सितंबर से होने जा रहा है, और इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 7 सितंबर को आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। हालांकि, सरकार की मंजूरी अब भी लंबित है, इसलिए आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध एक बार फिर तनावपूर्ण हुए हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ऐसी अटकलें तेज हो गई थीं कि दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संबंध फिर से टूट सकते हैं। मगर एक रिपोर्ट से संकेत मिला है कि क्रिकेट एक बार फिर कूटनीति की दीवारों को पार कर सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक-

  • टूर्नामेंट की शुरुआत: 5 सितंबर 2025

  • भारत-पाक मुकाबले: 7 और 14 सितंबर को

  • टूर्नामेंट का फाइनल: 21 सितंबर को

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और मेज़बान यूएई। टूर्नामेंट में दो ग्रुप होंगे और टॉप चार टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी। इस प्रारूप की वजह से भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कम से कम दो बार तय मानी जा रही है। अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचीं, तो क्रिकेट प्रेमियों को तीन बार यह हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक इस मुद्दे पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को भारत सरकार की हरी झंडी का इंतजार है, क्योंकि भारत-पाक क्रिकेट संबंध केवल खेल तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीति से भी गहराई से जुड़ा मुद्दा बन चुका है।

एशिया कप के इतिहास में भारत अब तक सबसे सफल टीम रहा है। भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट रिकॉर्ड 8 बार जीता है। श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है। भारत वर्तमान चैंपियन भी है, और एक बार फिर खिताब बचाने के लिए मैदान में उतरेगा।

ये भी पढ़ें-  बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत ने 6 महीने की जेल की सजा सुनाई