KNEWS DESK, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही भारत ने अपने घर में 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। न्यूजीलैंड ने इस मैच को जीतकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है।
पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को आठ विकेट से हराया था। पुणे टेस्ट में भारतीय टीम को 359 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम केवल 245 रन ही बना सकी। इस हार के साथ भारत का घरेलू सरजमीं पर 18 टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला टूट गया। इससे पहले भारतीय टीम ने 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी थी। तब से लेकर अब तक भारत ने लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थीं। अब न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है।