नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

KNEWS DESK, भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2024 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। डायमंड लीग का फाइनल 13 और 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में खेला जाएगा।

Javelin Thrower Neeraj Chopra Will Return To Action In Lausanne Diamond League Live Streaming Update In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Diamond League:लुसाने डायमंड लीग से मैदान पर वापसी

भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने प्रेस्टीजियस डायमंड लीग की 14 सीरीज के बाद ओवरऑल स्टैंडिंग में चौथे नंबर पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। डायमंड लीग का फाइनल 13 और 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। वहीं इस प्रतियोगिता के साथ ही एथलेटिक्स में इस सत्र का समापन भी होगा। नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के दोहा और लुसाने चरण में दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने कुल 14 अंक हासिल किए। साथ ही उन्होंने गुरुवार को ज्यूरिख में आखिरी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। ये 26 साल के खिलाड़ी चेक गणराज्य के तीसरे नंबर पर रहने वाले जैकब वाडलेच से दो अंक पीछे रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 29 और जर्मन स्टार जूलियन वेबर 21 अंकों के साथ पहले और दूसरे नंबर पर रहे। ज्यूरिख प्रतियोगिता में पीटर्स ने वेबर को पीछे छोड़ दिया था। वहीं टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा इस सत्र में फिटनेस से जूझ रहे थे।

बता दें कि हरियाणा के खिलाड़ी ने कहा है कि ओलंपिक खेलों से पहले से ही उनकी कमर की चोट उन्हें परेशान कर रही है जो 90 मीटर का आंकड़ा छूने की उनकी राह में बाधा बन रही है। नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के लुसाने चरण में पीटर्स के बाद दूसरे नंबर पर रहे थे। पीटर्स ने तब 90.61 मीटर थ्रो किया था। वहीं नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने अपनी आगे की योजना के बारे में कहा था कि,‘‘सबसे पहले मुझे चिकित्सक के पास जाकर अपनी कमर को पूरी तरह से फिट बनाना है। मुझे अपनी तकनीक पर भी काम करना है जिसके बाद मैं दूर तक फेंकने की कोशिश करूंगा।’’

इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने 2022 और 2023 में डायमंड लीग के लुसाने चरण में जीत दर्ज की थी। वे पिछले साल अमेरिका के यूजीन में खेले गए डायमंड लीग फाइनल में दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं डायमंड लीग के फाइनल के विजेता को प्रतिष्ठित डायमंड ट्रॉफी, 30000 अमेरिकी डॉलर और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड मिलता है। इस फाइनल के साथ ही नीरज चोपड़ा इस सत्र का समापन भी करेंगे।

About Post Author