डायमंड लीग फाइनल में दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा, एक सेंटीमीटर से रहा गया खिताब

KNEWS DESK, डायमंड लीग फाइनल में भारत के जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे गए। उनका खिताब मात्र एक सेंटीमीटर से रह गया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भी दूसरा स्थान हासिल किया था।

Neeraj Chopra Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा ने तोड़ा पेरिस ओलंपिक का अपना रिकॉर्ड... पर 90 मीटर से चूके - Neeraj Chopra Diamond League 2024 Lausanne LIVE Update javelin Throw Neeraj hat

भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खिताब से एक सेंटीमीटर से चूक गए और शनिवार को फाइनल में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ लगातार दूसरी बार सेकेंड पोजीशन पर रहे। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा ने 2022 में ट्रॉफी जीती थी और पिछले साल दूसरे नंबर पर रहे थे। बता दें कि उन्होंने तीसरे प्रयास में बेस्ट थ्रो फेंका, लेकिन विजेता एंडरसन पीटर्स के 87 . 87 मीटर से एक सेंटीमीटर पीछे रह गए। वहीं दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के पीटर्स ने पहली ही कोशिश में शानदार थ्रो फेंका। जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे। हालांकि चोपड़ा का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जबकि सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.49 मीटर है। उन्होंने अपने छह प्रयास में भाले को 86.82 मीटर, 83.49 मीटर, 87.86 मीटर, 82.04 मीटर, 83.30 मीटर और 86.46 मीटर की दूरी तक फेंका। इसके अलावा डायमंड लीग चैंपियन बनने पर पीटर्स को डायमंड लीग ट्रॉफी और 30 हजार डॉलर मिले। फाइनल में दूसरे नंबर पर रहने के लिए चोपड़ा को 12 हजार डॉलर मिले। इसके साथ ही 14 चरण के बाद डायमंड लीग और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स सत्र का भी अंत हो गया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.