KNEWS DESK, जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में सीजन का बेस्ट 89.49 मीटर थ्रो किया और दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में खुद के फेंके हुए रिकॉर्ड को तोड़कर अपना बेस्ट थ्रो किया।
भारत के भाला फेंक के शानदार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शुक्रवार 23 अगस्त को स्विजरलैंड में लासुने डायमंड लीग 2024 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने लीग में अपने आखरी प्रयास में 89.49 मीटर का थ्रो किया। लेकिन वे 90 मीटर का थ्रो करने में एक बार फिर चूक गए। बता दें कि उन्होंने 89.49 मीटर दूरी पर भाला फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं पहले नंबर पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे। जिन्होंने 90.61 मीटर की दूरी पर भाला फेंका।
इसके अलावा आपको बता दें कि नीरज ने डायमंड लीग मीटिंग सीरीज टेबल में टॉप छह में रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। वे अपने पहले चार थ्रो में 85 मीटर तक भी नहीं पहुंच सके थे। उनका पहला थ्रो 82.10 मीटर, दूसरा 83.21 मीटर, तीसरा 83.31 मीटर, चौथा 82.34 मीटर का रहा था। अपने पांचवे थ्रो में नीरज ने 85.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंका। वहीं अपने आखिरी थ्रो में नीरज 89.49 मीटर तक पहुंचकर दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई।