ओलंप‍िक में शूटऑफ में मेडल हैट्रिक से चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल में मिला चौथा स्थान

KNEWS DESK- पेरिस ओलंप‍िक के 8वें दिन यानि आज भारत की मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने से चूक गईं| वूमेंस 25 मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में मनु चौथे स्थान पर रहीं और ओलंपिक खेलों में दो पदकों के साथ अपने शानदार अभियान का समापन किया| वहीं इससे पहले हुए 7 सीरीज में वो दूसरे नंबर पर चलीं लेकिन एलीमेशन राउंड में एक गलत निशाने की वजह से वो मैडल न जीत सकीं|

22 वर्षीय मनु भाकर ने आठ महिलाओं के फाइनल में 28 अंक बनाए और खेलों के एक ही संस्करण में पदकों की हैट्रिक पूरी करने से चूक गईं| वह शूट-ऑफ में हंगरी की कांस्य पदक विजेता वेरोनिका मेजर से हार गईं| मनु भाकर से पहले, किसी भी भारतीय एथलीट ने एक ही ओलंपिक में एक से अधिक पदक नहीं जीते हैं|

https://x.com/Knewsindia/status/1819650441933619701 

बता दें कि बीते शुक्रवार को क्वालीफिकेशन में मनु भाकर ने संभावित 600 में से कुल 590 (प्रिसिशन में 294, रैपिड में 296) अंक बनाए और इस ओलंपिक के अपने तीसरे फाइनल में दूसरे स्थान पर रहीं| वहीं इससे पहले उन्होंने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया था|

मनु भाकर दूसरे कांस्य पदक की वजह से एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं| इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीत पाया था| सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने जरूर दो- दो पदक जीते हैं, लेकिन ये मेडल अलग- अलग ओलंपिक खेलों में आए|

About Post Author