KNEWS DESK- भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता है। इस जीत के बाद ही मनु ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं। मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए।
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार यानी आज पेरिस में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। मनु कोरियाई किम-ये जी से पीछे रहीं, जिन्होंने रजत पदक जीता और स्वर्ण पदक उनके ही देश की एथलीट ओह-ये जिन ने जीता। मनु ने फाइनल में 221.7 अंक हासिल कर भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में पहला पदक जीता। भारत ने आखिरी बार निशानेबाजी में पदक 2012 लंदन ओलंपिक में जीता था, जब गगन नारंग ने भारत के लिए पदक जीता था।
पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में 22 साल की मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं।
शूटिंग में भारत के पदकवीर-
राज्यवर्धन सिंह राठौर, रजत पदक- एथेंस(2004)
अभिनव बिंद्रा, स्वर्ण पदक- बीजिंग ओलंपिक(2008)
गगन नारंग, कांस्य पदक- लंदन ओलंपिक(2012)
विजय कुमार, रजत पदक- लंदन ओलंपिक(2012)
मनु भाकर, कांस्य पदक- पेरिस ओलंपिक(2024)
ये भी पढ़ें- लॉन्ग ड्रेस में रकुल प्रीत सिंह लगीं स्टाइलिश, एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस