असंभव को संभव बना दिया…युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद बिखेरा जलवा, रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी रह गईं हैरान

KNEWS DESK-  आईपीएल 2025 के एक लो-स्कोरिंग थ्रिलर में युजवेंद्र चहल ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। तलाक के बाद मैदान में उतरे इस लीजेंड स्पिनर ने न सिर्फ अपने आलोचकों को जवाब दिया, बल्कि अपने प्रदर्शन से पंजाब किंग्स को जीत की राह भी दिखा दी। KKR के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट चटकाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया। लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वो थी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश की इंस्टा स्टोरी — जिसमें उन्होंने चहल की गेंदबाज़ी को “असंभव” बताया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स सिर्फ 111 रन बना सकी थी। मैदान पर मौजूद दर्शकों से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक, सभी ने मैच को KKR के लिए “एकतरफा” करार दे दिया था। लेकिन चहल ने अपने 4 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट झटके और पूरे मुकाबले की तस्वीर ही बदल दी।

मैच के बाद आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा “कितना काबिल इंसान है। अब समझ आया कि ये IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी क्यों है। असंभव! उनकी ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने भी चहल को “कमबैक किंग” कहना शुरू कर दिया।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक आईपीएल 2025 की शुरुआत से ठीक पहले हुआ था। इससे पहले के 5 मुकाबलों में चहल फीके नजर आए थे और उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए थे। आलोचक कहने लगे थे कि चहल अब अपने फॉर्म से बाहर हो चुके हैं। लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने पूरी ताकत से वापसी की और अपने 18 करोड़ रुपये के मूल्य को पूरी तरह सही ठहराया।

पंजाब किंग्स ने जब चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब इस फैसले पर भी सवाल उठे थे। लेकिन KKR के खिलाफ उनकी मैच विनिंग बॉलिंग ने सारे सवालों का जवाब दे दिया। इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें IPL के इतिहास का सबसे भरोसेमंद स्पिनर कहा जाता है।

ये भी पढ़ें-   इंद्रजीत सरोज छुटभैये नेता, इनके बारे में कोई बयान नहीं दूंगा- देवकीनंदन ठाकुर महाराज