KNEWS DESK- आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से मात दी और प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति को और मज़बूत कर लिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 202 रन ही बना सकी।
लखनऊ की शुरुआत तेज़ रही, और मध्य ओवरों में मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की जोड़ी ने शानदार साझेदारी कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। मार्श ने महज़ 64 गेंदों पर 117 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनके साथ निकोलस पूरन ने भी 27 गेंदों पर 56 रन बनाकर स्कोर को 235 तक पहुंचाया।
235 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत धीमी रही, और मिडल ओवरों में भी टीम लगातार विकेट गंवाती रही। शाहरुख़ खान ने 29 गेंदों में 57 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम की उम्मीदें ज़िंदा रखने की कोशिश की। उनके अलावा शेरफाने रदरफर्ड (38), जोस बटलर (33) और शुभमन गिल (35) ने भी योगदान दिया, लेकिन टीम लक्ष्य से पीछे रह गई।
मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने माना कि टीम ने 15-20 रन ज़्यादा दे दिए। उन्होंने कहा, “हम लखनऊ को 210 रन तक रोकना चाहते थे, लेकिन 230 तक चले गए। पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी के बावजूद बाद के ओवरों में लखनऊ ने शानदार बल्लेबाजी की।” गिल ने शाहरुख खान की पारी को गुजरात के लिए सकारात्मक पहलू बताया।
इस हार के बावजूद गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है और उसका एक मुकाबला बाकी है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स 17-17 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। गुजरात की नज़र अब अपने आखिरी लीग मैच पर होगी, जहां जीत उन्हें प्लेऑफ में और मज़बूत स्थिति में पहुंचा सकती है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस जीत के साथ बाकी टीमों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है।
ये भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करने पर तुर्किए को दिया कड़ा संदेश , चीन को भी किया गया सतर्क