14 साल बाद भारत आए लियोनल मेसी, ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ से फैंस में जबरदस्त उत्साह

KNEWS DESK- भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत पहुंचे हैं। ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत मेसी तीन दिनों तक देश में रहेंगे और कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली समेत चार शहरों में फैंस से मुलाकात करेंगे। इस टूर में उनके साथ पूर्व बार्सिलोना स्टार लुईस सुवारेज और अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ी रोड्रिगो डे पॉल भी मौजूद हैं।

मेसी देर रात करीब 1:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए हजारों फैंस उमड़ पड़े। हाथों में अर्जेंटीना की जर्सी, झंडे, बैनर और पोस्टर लिए फैंस ‘मेसी-मेसी’ के नारे लगाते नजर आए। होटल हयात रीजेंसी के बाहर और लॉबी में भी फैंस घंटों इंतजार करते रहे। हालांकि सुरक्षा कारणों से मेसी को बैक एंट्रेंस से होटल ले जाया गया, जिससे कई फैंस उन्हें नजदीक से नहीं देख सके।

मेसी यूनाइटेड नेशंस की संस्था यूनिसेफ (UNICEF) के ब्रांड एम्बेसडर हैं और इसी पहल के तहत वे भारत में यह विशेष दौरा कर रहे हैं। कोलकाता में अपने कार्यक्रम की शुरुआत वे सुबह 9:30 बजे फैंस से मुलाकात के साथ करेंगे। इसके बाद युवा भारती स्टेडियम में सुबह करीब 11:30 बजे उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया जाएगा।

इसके अलावा मेसी की मुलाकात भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी प्रस्तावित है। दोपहर करीब 12:30 बजे मेसी एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

हैदराबाद पहुंचने के बाद मेसी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक विशेष फुटबॉल मैच खेलेंगे, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी शामिल होंगे। शाम को मेसी के सम्मान में एक भव्य म्यूजिकल प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान फैंस के लिए मीट एंड ग्रीट सेशन भी रखा गया है, जिसमें लोग मेसी से हाथ मिला सकेंगे और उनके साथ फोटो खिंचवा सकेंगे। हालांकि, इस अनुभव के लिए फैंस को लगभग 9.95 लाख रुपये प्लस जीएसटी चुकाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *