लॉर्ड्स की हार से सबक लेकर मैनचेस्टर में नई रणनीति के साथ उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में हो सकते हैं अहम बदलाव

KNEWS DESK-  लॉर्ड्स टेस्ट में मिली 22 रन की हार के बाद अब टीम इंडिया की नजरें 23 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट पर टिकी हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले इस चौथे टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है। लॉर्ड्स में मिली हार ने यह साफ कर दिया कि टीम को अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में और अधिक स्थिरता और सटीकता की जरूरत है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम इस मैच में करुण नायर को बाहर बैठा सकती है। उनकी जगह दो नामों पर विचार किया जा रहा है — अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन। साई सुदर्शन को लीड्स टेस्ट में मौका मिला था, लेकिन वे पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 30 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही टीम के साथ हैं, लेकिन उन्हें अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

यदि टीम मैनेजमेंट अनुभव के बजाय फॉर्म और मानसिक ताजगी को प्राथमिकता देती है, तो अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और उपलब्धता को लेकर है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वे मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। यदि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जाता है, तो अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

अर्शदीप ने हाल के दिनों में अपनी सीम मूवमेंट और अनुशासित गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उनकी उपस्थिति भारतीय गेंदबाजी अटैक में एक नई ऊर्जा जोड़ सकती है। करुण नायर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की कहानी अब तक प्रेरणादायक तो रही है, लेकिन उन्हें मिले मौके का वह पूरी तरह फायदा नहीं उठा सके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी फॉर्म पर सवाल खड़े हुए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा फैसला होगा। यदि टीम बदलाव के मूड में होती है, तो करुण को बाहर बैठना पड़ सकता है।

मैनचेस्टर की पिच और मौसम को देखते हुए टीम इंडिया शायद एक अतिरिक्त स्पिनर के बजाय तेज गेंदबाजों पर भरोसा करे। अश्विन की जगह एक और पेसर का विकल्प भी देखा जा सकता है, खासकर अगर पिच में गति और उछाल की संभावना ज्यादा हो।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)

  2. शुभमन गिल

  3. अभिमन्यु ईश्वरन / साई सुदर्शन

  4. विराट कोहली

  5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

  6. रवींद्र जडेजा

  7. शार्दुल ठाकुर

  8. अर्शदीप सिंह

  9. मोहम्मद सिराज

  10. कुलदीप यादव

  11. मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें-   गाजीपुरः ग्राम प्रधान और सचिव पर लगे 39 लाख रूपए गबन के आरोप, DM को ज्ञापन सौंप की शिकायत