KNEWS DESK- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर ने भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। बटलर ने गिल को रोहित शर्मा और विराट कोहली का मिश्रण बताया है और कहा है कि उनमें नेतृत्व की गहरी समझ और मैच जिताने की क्षमता है।
जैसे-जैसे भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज नज़दीक आ रही है, गिल को लेकर उत्सुकता भी चरम पर है। आईपीएल के बाद से ही चर्चाएं चल रही थीं कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा, और अब गिल को कमान सौंपी जा चुकी है।
जोस बटलर, जो हाल ही में संपन्न IPL में गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे, जहां शुभमन गिल उनके कप्तान थे, ने कहा “शुभमन गिल में एक खास संयम और आक्रामकता का संतुलन है। वह एक क्लास प्लेयर हैं, जिनमें रोहित शर्मा की शांत सोच और विराट कोहली की आक्रामकता दोनों नजर आती है। वह युवा हैं, लेकिन उनमें नेतृत्व की परिपक्वता है।” बटलर ने यह भी जोड़ा कि भले ही गिल के पास टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन उनकी सोच और मैदान पर व्यवहार उन्हें एक प्रभावी लीडर बनाता है।
गिल ने भारत के लिए अब तक 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है। टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी: यह गिल का पहला मौका होगा जब वे टेस्ट क्रिकेट में भारत की अगुवाई करेंगे। विदेशी पिचों पर प्रदर्शन: गिल का अब तक का विदेशी टेस्ट रिकॉर्ड प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 28 रन रहा। शुभमन गिल को उनकी क्लासिक बल्लेबाजी तकनीक, लाजवाब टाइमिंग, और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता के लिए जाना जाता है। कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि गिल भविष्य में भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बन सकते हैं।
भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रहा है, जहां गिल बतौर कप्तान पहली बार टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे। यह सीरीज न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि खुद गिल के करियर के लिए भी एक नई शुरुआत साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- यूपी टी-20 लीग 2025: तीसरे सीज़न के लिए मिनी ऑक्शन आज, 170 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली