जैन जेलेजनी बने चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नए कोच, लंबे समय से थे चोपड़ा के रोल मॉडल

KNEWS DESK, तीन बार के ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन साथ ही मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जैन जेलेजनी चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नए कोच होंगे। वे लंबे वक्त से नीरज के रोल मॉडल रहे हैं।


जैन जेलेजनी चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नए कोच बन गए हैं। जेलेजनी की सैलरी युवा मामले और खेल मंत्रालय की टॉप्स यानी टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम से दिया जाएगा। जेलेजनी की देखरेख में नीरज अपनी तकनीकी महारत को और बेहतर बनाने और अपने करियर को बयां करने वाली कामयाबियों को आगे बढ़ाने के लिए बेताब हैं।

नीरज चोपड़ा और जेलेजनी का साथ जुड़ना दो पीढ़ियों के मिलने का प्रतीक है। ऐसा इसलिए क्योंकि नीरज चोपड़ा जैसा चैंपियन खिलाड़ी एक ऐसे बेहतरीन पूर्व जैवलिन थ्रोअर से प्रेरणा ले रहा है और महारथ हासिल करने जा रहा है जिसे अब तक का सबसे बेहतरीन जैवलिन थ्रोअर माना जाता है। 1992, 1996 और 2000 ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट जेलेजनी के नाम अब तक के दस सर्वश्रेष्ठ थ्रो में से पांच दर्ज हैं। उन्होंने 1996 में जर्मनी में 98.48 मीटर के वर्तमान रिकॉर्ड को हासिल करने के दौरान चार बार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं जब चोपड़ा ने टोक्यो 2020 में गोल्ड मेडल जीता था, तब जेलेजनी दूसरे दोनों मेडलिस्टों जैकब वडलेज (रजत) और विट्जस्लाव वेसेली (कांस्य) के कोच थे। उन्होंने दो बार की ओलंपिक चैंपियन और तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन बारबोरा स्पोटाकोवा को भी ट्रेनिंग दी।

About Post Author