KNEWS DESK- भारत-पाक तनाव के चलते बीच में स्थगित किया गया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अब फिर से शुरू होने की कगार पर है। बीसीसीआई के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, यदि हालात स्थिर बने रहते हैं, तो टूर्नामेंट 16 या 17 मई से दोबारा शुरू किया जा सकता है।
6 मई को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस सैन्य अभियान और उसके बाद बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई ने 9 मई को IPL को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला लिया था।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया को बताया कि, “हालात सामान्य हो रहे हैं और हम 11 मई को टूर्नामेंट की नई तारीखों को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट के बचे हुए 17 मैच अब चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे सुरक्षित शहरों में आयोजित किए जा सकते हैं।
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और लगभग डेढ़ महीने तक टूर्नामेंट शांतिपूर्वक चला। लेकिन सैन्य हालातों ने आयोजन पर ब्रेक लगा दिया। अब जबकि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा हो चुकी है, तो टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने की उम्मीदें भी मजबूत हो गई हैं। क्रिकेट प्रशंसक और फ्रेंचाइज़ी टीमें अब बीसीसीआई के औपचारिक ऐलान का इंतजार कर रही हैं ताकि एक बार फिर मैदान पर रोमांच लौट सके।