आईपीएल 2026 ऑक्शन में रिकॉर्ड्स की बरसात, कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क- आईपीएल 2026 सीजन के लिए आज मिनी ऑक्शन का रोमांच अपने चरम पर है। अबु धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित इस नीलामी में पहले ही दिन बड़े रिकॉर्ड टूट गए हैं। भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू हुई नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर की जा रही है। इस बार 10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। ऑक्शन की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। पहले ही सेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर टीमों के बीच जबरदस्त बोली लगी।

कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

आखिरकार शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर ग्रीन को अपने साथ जोड़ लिया। इसके साथ ही कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। केकेआर ने साफ कर दिया है कि वह इस सीजन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस मिनी ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स भी कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है।

केकेआर 64.3 करोड़ रुपये के साथ उतरी नीलामी में

केकेआर 64.3 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी है और सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की जरूरत भी उसी टीम को है। वहीं, मुंबई इंडियंस सबसे कम पर्स यानी सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में शामिल हुई है, जिससे उसके लिए विकल्प काफी सीमित हो गए हैं। टीम पर्स की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.4 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 25.5 करोड़ और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 22.95 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स भी संतुलित पर्स के साथ रणनीतिक खरीदारी की तैयारी में दिख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *