17 मई से दोबारा शुरू होगा IPL 2025, 13 लीग मैच और प्लेऑफ के साथ होगा समापन, फाइनल 3 जून को

KNEWS DESK-  IPL 2025 एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। BCCI ने सोमवार रात 10:30 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह घोषणा की कि टूर्नामेंट की लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैच 17 मई से 27 मई के बीच खेले जाएंगे, जबकि प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई से होगी और फाइनल मुकाबला 3 जून को आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि 9 मई को पाकिस्तान के साथ बढ़े सैन्य तनाव के कारण IPL को अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ा था। BCCI ने उस समय कहा था कि देश “युद्ध जैसी स्थिति” से गुजर रहा है, और ऐसे हालात में क्रिकेट टूर्नामेंट कराना उचित नहीं है।

IPL के दोबारा शुरू होने की शुरुआत 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले से होगी। इसके बाद जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में शेष 12 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

फैंस के लिए रोमांच का स्तर और बढ़ाने के लिए 18 मई और 25 मई, दोनों रविवार को डबल हेडर यानी एक दिन में दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। कुल 11 दिनों में 13 मैच पूरे किए जाएंगे, जिससे लीग स्टेज 27 मई को समाप्त हो जाएगी। 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच पाकिस्तान के हमलों के चलते टाल दिया गया था। अब यह मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।

फिलहाल प्लेऑफ मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा नहीं की गई है। पहले योजना थी कि हैदराबाद और कोलकाता में दो-दो प्लेऑफ मैच होंगे, लेकिन सुरक्षा कारणों से यह फैसला फिलहाल स्थगित है। BCCI जल्द ही इसकी जानकारी सार्वजनिक करेगा। IPL के दोबारा शुरू होने से क्रिकेट प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। देश में हालिया घटनाओं से बने तनावपूर्ण माहौल के बाद अब यह टूर्नामेंट राष्ट्र को एकजुट करने और खिलाड़ियों के प्रदर्शन से सकारात्मक ऊर्जा देने का काम करेगा।

ये भी पढ़ें-  शहीद के घर 6 दिन बाद पहुंचने पर ग्रामीणों ने सपा सांसद को घेरा, सुनाई खरी-खोटी