KNEWS DESK- अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया, लेकिन एक विवादित फैसले ने न सिर्फ उनकी पारी का अंत किया बल्कि एक बड़ा विवाद भी खड़ा कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गिल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया और लग रहा था कि इस बार वे सीजन का पहला शतक जरूर पूरा करेंगे। लेकिन 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ रन आउट ड्रामा उनकी पारी और संयम दोनों पर भारी पड़ गया।
13वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिल एक रन के लिए दौड़े, लेकिन विकेटकीपर हेनरिख क्लासन ने तेजी से स्टंप्स बिखेर दिए। हालांकि विवाद इस बात को लेकर हुआ कि गेंद क्लासन के दस्तानों से स्टंप्स पर लगी या उनके हाथ से गेंद छूटने के बाद ही विकेट गिरा। रिप्ले में साफ तौर पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी और अलग-अलग एंगल्स से अलग-अलग नतीजे सामने आए। आमतौर पर ऐसे मामलों में बल्लेबाज को संदेह का लाभ (Benefit of Doubt) दिया जाता है, लेकिन थर्ड अंपायर ने गिल को आउट करार दे दिया। इस फैसले से नाराज गिल पवेलियन लौटते वक्त अपना गुस्सा नहीं रोक पाए और फोर्थ अंपायर से बहस में उलझ गए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में गिल अंपायर से तीखी बातचीत करते नजर आए, जो साफ तौर पर उनके गुस्से और फैसले से असहमति को दिखाता है।
आईपीएल के आचार संहिता (Code of Conduct) के अनुसार, अंपायर के फैसले पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाना और उनके साथ बहस करना नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में शुभमन गिल पर जुर्माना लग सकता है या उन्हें आधिकारिक चेतावनी मिल सकती है।
गौरतलब है कि शुभमन गिल इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने लगातार अच्छे प्रदर्शन किए हैं। लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब वे विवादों में घिरे हों। इससे पहले भी उनके तेज-तर्रार तेवर और ऑन-फील्ड डिसएग्रीमेंट चर्चा में रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- भारत सरकार का सख्त कदम, बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी समेत इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट किए गए बैन