KNEWS DESK- गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अपने शानदार फॉर्म को एक और मुकाम तक पहुंचा दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए 39वें मैच में उन्होंने एक और अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को 39 रनों की बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। साई सुदर्शन ने इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 74 गेंदों पर 114 रनों की बेहतरीन साझेदारी की, जिसने गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की मजबूत नींव दी।
साई सुदर्शन इस सीजन में लगातार रन बना रहे हैं और अब तक 8 मैचों में 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 52.12 की औसत और 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 417 रन बना लिए हैं, जिसमें 42 चौके और 15 छक्के शामिल हैं। इसी के साथ सुदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक 150+ स्ट्राइक रेट से 300+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। यह आंकड़े दिखाते हैं कि वे न सिर्फ टीम के लिए रन बना रहे हैं, बल्कि तेज़ रन बनाकर विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव भी बना रहे हैं। हर मैच में रन की बात करें तो पहले मैच में 74 रन, दूसरे मैच में 63 रन और तीसर मैच में 49 रन, चौथे मैच में 5 रन, पांचवें मैच में 82 रन, छठे मैच में 56 रन, सातवें मैच में 36 रन और आठवें मैच में 52 रन बनाए। हर मैच में उनका प्रभाव गुजरात की जीत में झलकता है। चाहे वह पारी की शुरुआत हो या लक्ष्य का पीछा करना, सुदर्शन ने हर परिस्थिति में अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।
गुजरात टाइटंस ने 2022 में साई सुदर्शन को 20 लाख रुपये में खरीदा था। तब से लेकर अब तक सुदर्शन ने लगातार खुद को साबित किया है। 2024 में उन्होंने 527 रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा, जिसके चलते 2025 की मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 8.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया। इस फैसले को सुदर्शन ने अपने प्रदर्शन से बिल्कुल सही साबित कर दिया है।
23 वर्षीय साई सुदर्शन पहले ही भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। हालांकि, आईपीएल 2025 में उनके शानदार फॉर्म को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी के दावेदार बन चुके हैं। उनके अंदर तकनीक, टेंपरामेंट और स्ट्राइक रोटेशन की जो समझ है, वह उन्हें अगला स्टार बना सकती है।
ये भी पढ़ें- IPL 2025: शुभमन गिल ने दिलाई जीत, ईडन गार्डन्स में केकेआर को 39 रनों से हराया