IPL 2025: जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश में उतरेगी राजस्थान, बेंगलुरु के सामने है बड़ी चुनौती

KNEWS DESK-  IPL 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी। यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। मौजूदा फॉर्म और टीमों की स्थिति को देखते हुए मुकाबला एकतरफा नजर आ रहा है, लेकिन राजस्थान के पास अब खोने को कुछ नहीं और पाने को बहुत कुछ है।

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की स्थिति बेहद खराब रही है। टीम ने अब तक 8 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और लगातार 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 4 पॉइंट के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है, और उससे नीचे सिर्फ हैदराबाद और चेन्नई की टीमें हैं।

टीम को इस अहम मुकाबले में अपने कप्तान संजू सैमसन की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बाहर हो गए थे। ऐसे में टीम की बल्लेबाज़ी और लीडरशिप की बड़ी जिम्मेदारी रियान पराग और यशस्वी जयसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों पर होगी।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शानदार लय में है। टीम ने अपने अब तक के 8 मुकाबलों में 5 जीत दर्ज की हैं और 10 अंकों के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर है। पिछली बार जब RCB और RR आमने-सामने हुए थे, तब RCB ने 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी। कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई में टीम इस बार भी उसी तरह का प्रदर्शन दोहराने को उतावली है।

दोनों टीमों के बीच IPL इतिहास में 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें RCB ने 16 बार जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान को 14 मैचों में जीत मिली है। 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। पिछले 5 मैचों में RCB ने 3 और RR ने 2 मैच जीते हैं।

संभावित प्लेइंग XI-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)- फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स (RR)-  यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय।

ये भी पढ़ें-   ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है…कानपुर में शुभम के परिवार से मिलने के बाद बोले CM योगी