KNEWS DESK- आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें रोमांच की कोई कमी नहीं रही। मैच की शुरुआत ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के धमाकेदार प्रदर्शन से हुई, जिन्होंने पहली ही गेंद पर शेख रशीद का विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। यह आईपीएल में चौथी बार है जब शमी ने मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया है, और ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस सूची में उनसे पीछे हैं डिर्क नैनेस, लसिथ मलिंगा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बोल्ट, जिन्होंने दो-दो बार यह कारनामा किया है। लेकिन शमी ने अब इस लिस्ट में खुद को शीर्ष पर पहुंचा दिया है।
हालांकि, अपनी शानदार शुरुआत के बाद शमी से एक हैरान कर देने वाली गलती भी हो गई। मैच की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने नो बॉल फेंकी — लेकिन ये न ओवरस्टेपिंग थी, न ही हाई फुल टॉस। दरअसल, बॉलिंग के दौरान उनका हाथ उनके ही स्टंप्स से टकरा गया, जिससे बेल्स गिर गईं। ऐसे दुर्लभ मामलों में नियम के अनुसार यह नो बॉल करार दी जाती है। क्रिकेट में ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है।
मैच के नतीजे की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। यह SRH की सीजन की तीसरी जीत रही, लेकिन चेपॉक के मैदान पर चेन्नई को हराने का यह उनका पहला मौका था। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम की फॉर्म पर भी सवाल उठने लगे हैं।
ये भी पढ़ें- स्विट्जरलैंड में अविनाश मिश्रा संग मस्ती करती नजर आईं ईशा सिंह, तस्वीरें हुईं वायरल