IPL 2025: ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी KKR और GT, प्लेऑफ की रेस में जीत जरूरी

KNEWS DESK-  आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा और दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के इरादे से उतरेंगी, क्योंकि यह मैच प्लेऑफ की दौड़ में काफी अहम साबित हो सकता है।

शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स ने इस सीजन में अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 7 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक बटोरे हैं और फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है। गुजरात की नजरें इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने की ओर होंगी।

वहीं, गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने 8 में से 4 मुकाबले जीते हैं और सातवें स्थान पर है। अगर केकेआर को प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं, तो उसे अब हर मैच फाइनल की तरह खेलना होगा।

KKR और GT के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 2 बार जीत गुजरात टाइटन्स को मिली है, जबकि 1 मुकाबला कोलकाता ने जीता है और 1 मैच बेनतीजा रहा। ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है।

ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें बड़े स्कोर खड़ा कर चुकी हैं, कई बार 200+ रन भी बने हैं। स्पिनर्स को इस पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलती, जबकि तेज गेंदबाजों को नई गेंद से विकेट मिलने की संभावना होती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड

ये भी पढ़ें-   अमेरिका में चुनाव आयोग पर दिए राहुल गाँधी के बयान से भाजपा में मची खलबली, सिद्धार्थ सिंह बोले- राहुल अपनी दादी की गलतियों को दोहरा रहे हैं