IPL 2025: ड्रग टेस्ट विवाद के बाद कगिसो रबाडा की संभावित वापसी, 6 मई को मैदान में दिख सकते हैं

KNEWS DESK-  दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा IPL 2025 में एक बार फिर मैदान पर लौट सकते हैं। ड्रग टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टेम्पररी सस्पेंड किए गए रबाडा अब भारत लौट आए हैं और गुजरात टाइटंस की टीम में उनकी संभावित वापसी की चर्चा जोरों पर है।

रबाडा IPL के दूसरे हफ्ते में अचानक भारत से अपने देश दक्षिण अफ्रीका लौट गए थे। उनकी वापसी को लेकर अटकलें तब तेज हो गईं जब यह रिपोर्ट सामने आई कि उनका एक रिक्रिएशनल ड्रग टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके चलते उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था।

एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रबाडा अब भारत पहुंच चुके हैं और गुजरात टाइटंस के आगामी मैच में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। GT का अगला मुकाबला 6 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है, और माना जा रहा है कि इस अहम मैच में रबाडा टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक फ्रेंचाइज़ी या BCCI की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस सीजन की शुरुआत में रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब तक वह केवल दो ही मैच खेल सके हैं। उनके बाहर होने से टीम की गेंदबाज़ी की ताकत पर असर पड़ा है, और उनकी वापसी से गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है। रबाडा के ड्रग टेस्ट विवाद को लेकर क्रिकेट फैंस और विश्लेषकों के बीच काफी चर्चा रही। हालांकि यह एक रिक्रिएशनल सब्स्टेंस से जुड़ा मामला था, न कि प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवा से। ऐसे मामलों में खिलाड़ी को अस्थायी निलंबन का सामना करना पड़ता है, लेकिन यदि जांच में यह साबित होता है कि मामला गंभीर नहीं है, तो उन्हें वापसी की अनुमति दी जा सकती है – जो कि रबाडा के केस में होता दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें-  मंत्री ने की रेस्टोरेंट में स्टाफ के साथ अभद्रता, विरोध पर कराई रेस्टोरेंट की खाद्य विभाग से जांच, मंत्री के खिलाफ लामबंद हुआ COC