KNEWS DESK- आईपीएल 2025 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। मुकाबला दो बेहद प्रतिस्पर्धी टीमों — पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु — के बीच खेला जा रहा है, जिसमें दोनों ही टीमों ने अपने-अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ दिलचस्प बदलाव किए हैं।
पंजाब किंग्स ने आज के मैच के लिए एक संतुलित टीम उतारी है। टीम की बल्लेबाज़ी की कमान जोश इंग्लिस और कप्तान श्रेयस अय्यर संभालेंगे, वहीं प्रियांश आर्य और नेहाल वढेरा युवा जोश के साथ शुरुआत देने की कोशिश करेंगे। मिडिल ऑर्डर में शशांक सिंह और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस टीम की रीढ़ होंगे।
गेंदबाज़ी विभाग में युजवेंद्र चहल की स्पिन और अर्शदीप सिंह की स्विंग पर सबकी निगाहें रहेंगी। अजमतुल्लाह उमरजई और काइल जेमिसन अपनी गति और बाउंस से बेंगलुरु के बल्लेबाज़ों को परेशान करने की कोशिश करेंगे
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन:
प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
बेंगलुरु की शुरुआत की जिम्मेदारी अनुभवी विराट कोहली और विस्फोटक फिल साल्ट के कंधों पर होगी। मिडल ऑर्डर में मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे। विकेटकीपर की भूमिका में जितेश शर्मा नजर आएंगे।
ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड और कुणाल पंड्या टीम को संतुलन देते हैं, जबकि गेंदबाज़ी की अगुवाई करेंगे जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार। युवा यश दयाल को भी इस मुकाबले में मौका मिला है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन:
फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, कुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड