IPL 2025: सुपर ओवर के रोमांच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, स्टार्क-स्टब्स बने हीरो

KNEWS DESK- आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर एक बेहद रोमांचक मुकाबले में तब्दील हो गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए हाई वोल्टेज मैच में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी। दोनों टीमें अपने निर्धारित 20 ओवरों में 188-188 रन बनाकर बराबरी पर रहीं, जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। यहां मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी और ट्रिस्टन स्टब्स की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने दिल्ली को यादगार जीत दिलाई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत लड़खड़ाती रही। जेक फ्रेजर मैक्गर्क और करुण नायर जल्दी आउट हो गए। केएल राहुल (38) और अभिषेक पोरेल (49) ने पारी को संभालते हुए 63 रन की साझेदारी की, हालांकि उनकी रफ्तार धीमी रही। कप्तान अक्षर पटेल ने सिर्फ 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन ठोककर रन गति बढ़ाई। आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स (34) और आशुतोष शर्मा (15)** ने मिलकर सिर्फ 18 गेंदों में 42 रन जोड़ दिए।
दिल्ली की टीम ने 3 विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

राजस्थान की पारी तेज़ शुरुआत के बावजूद अंतिम ओवरों में लड़खड़ा गई। यशस्वी जायसवाल (51) और संजू सैमसन (31) ने मिलकर पावरप्ले में ही टीम को 60 रन पार करवा दिए। कप्तान सैमसन पसली की चोट की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए और जायसवाल के आउट होते ही टीम की लय बिगड़ गई। नीतीश राणा (51 रन, 28 गेंद) ने कोशिश की, लेकिन 18वें ओवर में उनका विकेट गिरना भारी पड़ गया। हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने अंतिम ओवर तक मैच को खींचा लेकिन स्टार्क ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड कर मैच टाई करा दिया।

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन में अपनी पाँचवीं जीत दर्ज की, वहीं राजस्थान रॉयल्स को लगातार तीसरी हार और कुल पाँचवीं शिकस्त झेलनी पड़ी। आईपीएल 2025 का यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं था। जहां हर ओवर, हर गेंद पर रोमांच बना रहा, वहीं सुपर ओवर ने इस मुकाबले को सीजन के सबसे यादगार मैचों में शामिल कर दिया।

ये भी पढ़ें-   दिल्ली में लाउडस्पीकर पर यूपी जैसा नियम लागू, बिना अनुमति बजाने पर लगेगा भारी जुर्माना