KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पंजाब की शुरुआत हालांकि उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। टीम ने शुरुआती ओवरों में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बावजूद टीम ने 5.2 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर और युवा बल्लेबाज़ नेहल वढेरा इस समय क्रीज पर टिके हुए हैं और पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
मैच की शुरुआत में ही राजस्थान की गेंदबाज़ी आक्रमण ने आक्रामक रुख अपनाया। पंजाब के सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए जिससे टीम पर दबाव बन गया। हालांकि श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए टीम को स्थिरता देने की कोशिश की।
राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम की कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की ओर अपने कदम और मजबूत करे।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11-
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब-
विजयकुमार विशाख, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11-
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब:
कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक।