आईपीएल 2024: आखिरी गेंद पर जीता हैदराबाद, रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 1 रन से हराया

KNEWS DESK- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 50वें मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की है। राजस्थान रॉयल्स की ये दूसरी हार है। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 201का स्कोर बनाया।

जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम यशस्वी जायसवाल (67) और रियान पराग (77) के अर्धशतक के बावजूद 200 का स्कोर ही बना सकी। आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराने में कामयाब रही।

इससे पहले हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड (58) और नीतीश रेड्डी (76) रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी के ओवर में क्लासेन ने 19 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

सनराइजर्स हैदराबाद-

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स-

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें-   कांग्रेस ने 2 प्रत्याशियों की सूची की जारी, रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, देखें लिस्ट…