KNEWS DESK, पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर समाप्त हो गया है। इस बार के ओलंपिक में भारत के खाते में 6 पदक आए हैं। वहीं 7वें मेडल का फैसला अभी आना बाकी है। अगर यह मेडल इंडिया को मिलता है तो पदक की संख्या पिछले ओलंपिक की तरह 7 हो जाएगी।
पेरिस ओलंपिक 2024 भारत के लिए ठीक ठाक रहा है। भारतीय एथलीट्स ने यहां कुल 6 मेडल जीते। वहीं कुल 117 भारतीय खिलाड़ी इस बार के ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पेरिस पहुंचे थे। भारत के खाते में कुल 6 मेडल आए, जबकि 7वें पदक का फैसला आना अभी बाकी है। दरअसल, विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई हो जाने के बाद उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए अलीप दर्ज की थी, जिसका अभी फैसला आना बाकी है। इस तरह भारत के खाते में कुल 7 मेडल भी हो सकते हैं।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला ब्रॉन्ज मेडल वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में मिला था। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भारत को पेरिस ओलंपिक का दूसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। भारत को दूसरा मेडल दिलाने वाली इस टीम में मनु भाकर और सरबजोत सिंह शामिल थे। इसके बाद भारत को तीसरा ब्रॉन्ज मेडल भी शूटिंग में ही मिला था जो स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में जीता था। भारतीय हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल ही जीता और यह भारत के खाते में चौथा मेडल था। भारत को पेरिस ओलंपिक का पांचवां मेडल नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल के रूप में दिलवाया। वहीं भारत का अंतिम यानी छठा मेडल पुरुष पहलवान अमन सहरवात ने दिलाया। अमन ने कुश्ती के 57 किलोग्राम कैटेगिरी में ब्रॉन्ज जीता था।