KNEWS DESK, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप 2024 में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी है| पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 108 बनाए और भारत ने केवल 3 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया|
महिला एशिया कप 2024 में श्रीलंका के दांबुला के स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान मुकाबला खेला गया| जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया| पाकिस्तान टीम 19.2 ओवर में मात्र 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई| वहीं भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन से मैच पर जीत दर्ज की| भारत की ओर से ओपनर शैफाली वर्मा ने 29 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली और उनकी अनुभवी साथी स्मृति मंधाना ने भी 31 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली| हालांकि, नंबर तीन पर दयालन हेमलता 14 रन बनाकर आउट हो गईं| इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिना रोड्रिग्ज ने 5 और 3 रनों की नाबाद पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई| इसके अलावा भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल ने 2-2 विकेट लिए| साथ ही दीप्ति शर्मा की फिरकी का जादू भी देखने को मिला| वहीं टीम ने महिला एशिया कप 2024 का शानदार आगाज कर दिया है|