KNEWS DESK, भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक में मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं। वह मात्र 1 किलो के अंतर से चौथे पर रह गईं। केवल एक किलोग्राम के अंतर के कारण वह तीसरे स्थान से चूक गईं।
पेरिस ओलंपिक 2024 में 7 अगस्त को भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ओलंपिक में हार गईं और पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं। वह मुकाबले में केवल 1 के अंतर से हारीं। बता दें कि वह 49 किलोग्राम के मैच में 199 किलो वजन उठा सकीं। जिसके चलते वह मुकाबले में चौथा स्थान हासिल कर पाईं और उनके हिस्से में हार आई। वहीं तीसरे स्थान पर थाईलैंड की लिफ्टर रहीं, जिन्होंने कुल 200 किलो वजन उठाया और चीन की जीहुई हाउ ने एक बार फिर गोल्ड मेडल जीत लिया। उन्होंने कुल 206 किलो वजन उठाया और अपने खिताब का बचाव किया। वहीं रोमानिया की मिहेला वैलेंटिना ने 205 किलो को सिल्वर मेडल मिला।
इसके अलावा आपको बता दें कि मीराबाई ने मुकाबले की शुरूआत अच्छी करते हुए स्नैच के अपने पहले प्रयास में 85 किलो वेट उठाया। फिर वे दूसरी बारी में 88 किलो उठाने में नाकाम रहीं। तीसरे प्रयास में उन्होंने यही वजन सफलतापूर्वक उठा लिया। इसके बाद वह क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 111 किलो उठाने में नाकाम रहीं। दूसरे में उन्हें सफलता मिली। मीरा आखिरी प्रयास में 114 किलो उठाने में नाकाम रहीं और हारकर चौथे स्थान पर रहीं।