भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जड़ा शानदार शतक

KNEWS DESK, भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने मुकाबले की दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी करते हुए अपनी सेंचुरी लगाई है।

26 साल के हुए ऋषभ पंत, जानें उनके शानदार करियर के बेहतरीन रिकॉर्ड्स | Rishabh Pant turns 26 know the best records of his illustrious career | Latest cricket News at lokmatnews.in

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में रोमांचक वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक और कुल मिलाकर टेस्ट में छठा शतक जमाया और विकेटकीपर के रूप में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 4 छक्के लगाए। बांग्लादेश के शांटो ने 72 रन पर उनका कैच छोड़ दिया। इसका उन्होंने मौके का फायदा उठाया और शानदार शतक जड़ा।

बता दें कि पहली पारी में ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए और अर्धशतक से चूक गए। लेकिन दूसरी पारी में भारत के टॉप थ्री बल्लेबाजों के संघर्ष करने के बाद शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने पारी को संभाला और दूसरे दिन की पारी को अच्छे स्कोर पर खत्म किया। ऋषभ पंत ने जल्द ही धमाकेदार शुरुआत की और कमाल का शतक बनाया। ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक पूरा करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया और लंच टाइम के समय तक एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से भारत को 465 रन की विशाल बढ़त हासिल करने में मदद मिली।

About Post Author