भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी होटल से हुए रवाना, प्रधानमंत्री मोदी से पीएम आवास में करेंगे मुलाकात

KNEWS DESK, भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए होटल से रवाना हो गए हैं। सभी खिलाड़ी पीएम आवास में मोदी से मुलाकात करने के लिए बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Pm Narendra Modi Paris Olympic 2024,चीयर4भारत...पीएम मोदी ने बढ़ाया पैरालंपिक खिलाड़ियों का हौसला, साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना - prime minister narendra modi on india ...

नई दिल्ली में गुरुवार सुबह यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए भारतीय पैरालंपिक दल अपने-अपने होटलों से रवाना हुआ। पेरिस पैरालंपिक में 29 पदक जीतने वाले पैरालंपियन पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं। वहीं वे सरकार से मिले समर्थन के लिए धन्यवाद के प्रतीक के रूप में अपने साथ कुछ उपहार भी ले गए हैं।

बता दें कि पीएम मोदी अपने आवास पर दोपहर करीब 12 बजे खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। जिसके चलते पैरा जैवलिन गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह ने कहा, ”जब मेरा चयन हुआ तो मुझे पता था कि मुझे पीएम मोदी से मिलने का मौका मिलेगा। मैं बहुत उत्साहित हूं। हमें जो समर्थन मिला है उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देंगे।”

About Post Author