KNEWS DESK, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया है| उन्होंने कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप 2026 का क्वालीफायर मैच डॉ खेलने के बाद संन्यास ले लिया| इसके बाद उन्होंने अपने फैंस को उनका हमेशा समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया|
वर्तमान समय के भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भारत और कुवैत के बीच गुरुवार को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में फीफा विश्व कप क्वालीफायर का मुकाबला खेला, जो कि 0 – 0 के स्कोर के साथ डॉ रहा| जिसका कोई परिणाम नही आया| यह टीम के लिए एक चिंता का विषय बन गया है,क्योंकि यदि विश्व कप में जगह बनानी है तो क्वालीफायर के तीसरे दौर के लिए यदि टीम को क्वालीफाई करना है तो कतर को हराना होगा| इसके अलावा यह इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण मैच होगा| भारत और कुवैत के बीच खेले गए मैच के पश्चात सुनील छेत्री ने संन्यास ले लिया, अब वह भारतीय फुटबॉल टीम का हिस्सा नही रहेंगे जिसको सुनकर उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा|
39 वर्षीय सुनील छेत्री ने गुरुवार को कुवैत के खिलाफ करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला और संन्यास ले लिया परन्तु मैच गोलरहित ड्रॉ रहा। टीम के कप्तान को दोनों टीमों के खिलाडियों ने स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए उनका सम्मान किया| वहीं छेत्री स्टेडियम से हाथ जोड़कर रोते हुए बाहर निकले|