भारत ने लगातार दूसरी बार जीता जूनियर एशिया कप का खिताब, पीएम मोदी ने की हॉकी टीम की तारीफ

KNEWS DESK, भारत का जूनियर एशिया कप में अपने नाम पांचवा खिताब कर लिया है। टीम ने लगातार दूसरी बार जूनियर एशिया कप जीत कर इंडिया का नाम रोशन किया है।

BREAKING: क्रिकेट की सरगर्मी के बीच भारत ने हॉकी में पाकिस्तान को पीटा, ये  बड़ा खिताब जीता | Republic Bharat

भारत ने लगातार दूसरी बार जूनियर एशिया कप की ट्रॉफी जीती है जिसके चलते पीएम मोदी ने की हॉकी टीम की तारीफ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुष जूनियर एशिया कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की सराहना करते हुए गुरुवार को कहा कि उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को इस खेल के गौरवशाली इतिहास में दर्ज कर दिया।

‘एक्स’ पर पीएम मोदी ने लिखा, “हमें अपने हॉकी चैंपियन पर गर्व है। हमारी पुरुष जूनियर टीम ने जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीता है। ये भारतीय हॉकी के लिए एक ऐतिहासिक पल है। उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को इस खेल के गौरवशाली इतिहास में दर्ज कर दिया है।” गत चैंपियन भारत ने अरजीत सिंह हुंदल के चार गोल की मदद से बुधवार को मस्कट में पुरुष जूनियर एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब की हैट्रिक लगाई। वहीं भारत का जूनियर एशिया कप में ये पांचवां खिताब है। इससे पहले उसने 2004, 2008, 2015 और 2023 में ये खिताब जीता था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.