भारत बनाम कनाडा मैच हुआ रद्द, बारिश बनी विलेन

KNEWS DESK, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भारत और कनाडा का मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया| बारिश बंद होने का लगभग डेढ़ घंटे इंतजार किया गया लेकिन आउटफील्ड खराब होने की वजह से मैच अपने परिणाम पर नही पहुंच पाया और मैच रद्द हो गया|

IND vs CAN Live: कनाडा के खिलाफ क्या बारिश फिर से बनेगी विलेन? जानें लॉडरहिल के मौसम का हाल - India vs canada live score T20 World Cup 2024 India vs Canada 15 जून को हो रहे भारत बनाम कनाडा मैच को फ्लोरिडा में हो रही लगातार बारिश की वजह से लाख कोशिशों के बाद अंत में रद्द करना पड़ा| मुकाबले में बारिश विलेन बन गई और आउटफील्ड खराब हो गई| जिसका सूखने का कोई नामो निशान नहीं दिख रहा था, क्योंकि ग्राउंड बहुत गीला हो चुका था| परन्तु ग्राउंड स्टाफ ने काफी प्रयास किए पर मैदान खेलने लायक स्थिति में नहीं था| इस वजह से करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया और मुकाबले को रद्द कर दिया|

IND vs CAN Weather Report, T20 World Cup 2024: बारिश होगी या भारत कनाडा मैच, जानिए कैसा है फ्लोरिडा का मौसम? | IND vs CAN Florida Weather Report, T20 World Cup 2024:

बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका 

T20 वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला इंडिया और कनाडा के बीच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया| इसके अलावा आपको बता दें कि मैच का टॉस तक नहीं हो पाया जोकि भारत के समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे होना था| हालांकि, खराब आउटफील्ड की वजह से समय पर मैच का टॉस नहीं हो सका| इसके बाद ग्राउंड स्टाफ मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए जुटे रहे, लेकिन मैदान खेलने लायक बचा नहीं था, वह काफी गीला था| ऐसे में करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया|

 

 

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.