KNEWS DESK- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में रविवार को खेले जाने वाला बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द कर दिया गया है। यह फैसला भारतीय खिलाड़ियों द्वारा टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद किया गया। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और भावनात्मक तनाव बढ़ गया था, जिसकी झलक इस टूर्नामेंट में भी देखने को मिली।
डब्ल्यूसीएल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “हम भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित मैच को रद्द कर रहे हैं। हमारी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी। हम उन सभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं इस आयोजन से आहत हुई हैं।”
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने मैच से पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “जो कदम मैंने 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सबकुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। जय हिंद।”
धवन के साथ सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने मैच को लेकर कड़ा विरोध जताया और आयोजकों से इसे रद्द करने की मांग की।
इस टूर्नामेंट में भारत की टीम की अगुवाई पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह कर रहे हैं। टीम में शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाटी रायुडू जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। भारत का यह टूर्नामेंट में पहला मुकाबला था, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना था।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान को लेकर जनभावनाएं बेहद संवेदनशील हो गई हैं। ऐसे समय में भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह के खेल आयोजन को लेकर विरोध लाजिमी था। यही कारण रहा कि खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय और जनता की भावनाओं को देखते हुए आयोजकों को मैच रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा।