भारत-पाक सीमा तनाव का क्रिकेट पर असर, एशिया कप से हट सकती है टीम इंडिया

KNEWS DESK-  भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव का प्रभाव अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर भी साफ दिखाई देने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बना लिया है। यह टूर्नामेंट इसी साल सितंबर में भारत में आयोजित होना प्रस्तावित है, लेकिन भारत के संभावित बहिष्कार से पूरा आयोजन संकट में पड़ गया है।

BCCI ने एशिया कप में भाग न लेने के पीछे पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी की एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को प्रमुख कारण बताया है। नकवी इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम ऐसे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकते जिसका संचालन एक ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जा रहा हो जो पाकिस्तान की सरकार में मंत्री पद पर है। यह भारत की जनता की भावनाओं से जुड़ा विषय है।”

BCCI ने इस संबंध में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को अपने रुख से अवगत करा दिया है और भारत सरकार से भी लगातार संपर्क में है। बोर्ड ने कहा कि यह निर्णय सिर्फ खेल से संबंधित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय भावना और सुरक्षा दृष्टिकोण से भी अहम है। यदि भारत एशिया कप से हटता है, तो टूर्नामेंट के आयोजन पर गंभीर संकट खड़ा हो सकता है। भारत एशियाई क्रिकेट बाजार का सबसे बड़ा हिस्सा है, और इसके बिना ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स टूर्नामेंट से हाथ खींच सकते हैं। ऐसी स्थिति में टूर्नामेंट रद्द होने की पूरी संभावना बन सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने आगामी महीने श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग वुमन एशिया कप से भी हटने का फैसला लिया है। इस संबंध में बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद को मौखिक रूप से सूचित कर दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले 2023 में भी एशिया कप हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। उस समय भारत के मैच श्रीलंका में करवाए गए थे। फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला गया था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता था। इस साल फरवरी में आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी हाईब्रिड मॉडल पर खेली गई थी। भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और उसके सभी मुकाबले दुबई में आयोजित किए गए थे।

ये भी पढ़ें-  विराट कोहली को भारत रत्न देने की मांग, सुरेश रैना बोले- “देश के लिए जो किया, उसके लिए सर्वोच्च सम्मान मिलना चाहिए”