KNEWS DESK- पेरिस पैरालंपिक में भारत को चौथा मेडल मिल चुका है। भारत ने शूटिंग में अब तक 3 पदक हासिल किए हैं। जिसमें मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल, अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का जलवा कायम है। भारत पेरिस पैरालंपिक में चार पदक जीत चुका है। जिसमें से तीन मेडल निशानेबाजी में मिले हैं। भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल ने शुक्रवार 30 अगस्त को 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल में 234.9 अंक बनाकर सिल्वर मेडल जीता है। मुकाबले में 237.4 अंक बनाकर गोल्ड मेडल साउथ कोरिया के जो जोंगडू ने जीता और 214.3 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल चीन के यांग चाओ ने अपने नाम कर लिया। वहीं उन्होंने 2021 पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीतते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया था। इसके अलावा मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने ये मेडल मिक्स्ड P4-50 मीटर पिस्टल एसएच1 में जीता था।
ये भी पढ़ें- पेरिस पैरालंपिक: भारतीय तीरंदाज शीतल देवी और सरिता एलिमिनेशन राउंड में हिस्सा लेंगी