भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट: बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाज़ी आक्रमण पर बढ़ा दबाव, आकाश दीप या अर्शदीप को मिलेगा मौका?

KNEWS DESK-  भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया 0-1 से पीछे है और अब कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के सामने दूसरा मैच ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है। इस बीच भारत को एक बड़ा झटका लगा है—टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया है। बुमराह ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। हालांकि दूसरी पारी में उन्हें विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाज़ी की थी। उनकी अनुपस्थिति भारत की गेंदबाजी इकाई के लिए एक बड़ी चुनौती है, खासकर एजबेस्टन जैसे मैदान पर जहां भारत ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है।

बुमराह की जगह कौन लेगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। दो विकल्प सामने हैं-

1. आकाश दीप:

  • इंग्लैंड के खिलाफ रांची में टेस्ट डेब्यू किया था।

  • अब तक खेले 7 टेस्ट में 15 विकेट।

  • रेड बॉल क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन।

  • अनुभव के लिहाज से बढ़त।

2. अर्शदीप सिंह:

  • टेस्ट डेब्यू का इंतजार।

  • सफेद गेंद क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड।

  • टी20 में भारत के सबसे सफल विकेटटेकिंग गेंदबाज।

  • नई गेंद से स्विंग कराने की क्षमता और डेथ ओवरों में नियंत्रण।

कोच गंभीर की रणनीति के अनुसार आकाश दीप को वरीयता मिल सकती है, लेकिन अर्शदीप का डेब्यू कराना भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक साहसिक फैसला होगा। पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए थे, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 विकेट झटके थे लेकिन उनकी इकोनॉमी चिंताजनक रही। दोनों ने क्रमशः 2 और 5 विकेट लिए, मगर रन गति नियंत्रण में न रख पाने की वजह से दबाव बना। इसके बावजूद बुमराह की गैरमौजूदगी में ये दोनों गेंदबाज भारत के आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड

  • अब तक 8 टेस्ट खेले, 7 में हार, 1 ड्रॉ

  • एक भी जीत नहीं

  • ऐतिहासिक आंकड़ों के खिलाफ खड़ी है टीम इंडिया

संभावित गेंदबाजी लाइनअप (बिना बुमराह के):

  • मोहम्मद सिराज

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • आकाश दीप / अर्शदीप सिंह

  • रविचंद्रन अश्विन / रवींद्र जडेजा (स्पिन ऑप्शन)

ये भी पढ़ें-   अहमदाबाद में स्थापित होगा मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम का कार्यालय- मुख्यमंत्री मोहन यादव