KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड के ऐतिहासिक दौरे पर रवाना होने वाली है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। इस हाई-प्रोफाइल सीरीज़ से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया-A के इंग्लैंड दौरे की भी घोषणा कर दी है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट-क्लास मैचों के लिए इंडिया-A की टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कई बड़े नामों को शामिल किया गया है, लेकिन कप्तानी को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला सामने आया है।
इस दौरे के लिए जहां शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को चुना गया है, वहीं कप्तानी की कमान 29 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। जबकि शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे नाम इस समय भारतीय टेस्ट कप्तानी की दौड़ में शामिल माने जा रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें इंडिया-A की कप्तानी नहीं दी गई है।
अभिमन्यु ईश्वरन पिछले कई वर्षों से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 101 फर्स्ट-क्लास मैचों में 7,674 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, वे अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्हें कई अहम मौकों पर स्क्वाड या स्टैंडबाय में जगह मिलती रही है।
इस बार की इंडिया-A टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। उपकप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को दी गई है, जिन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के साथ अपना प्रभाव छोड़ा है। टीम में ईशान किशन, करुण नायर, रुतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो चयनकर्ताओं की नजर में लगातार बने हुए हैं।
इंडिया-A और इंग्लैंड लायंस के बीच दो फर्स्ट-क्लास मैच 30 मई से खेले जाएंगे। यह दौरा न केवल खिलाड़ियों के लिए टेस्ट क्रिकेट की तैयारी का शानदार मौका होगा, बल्कि चयनकर्ताओं के लिए भी यह एक अवसर है यह देखने का कि कौन खिलाड़ी आगे जाकर सीनियर टीम में स्थायी जगह बना सकता है।
कप्तान: अभिमन्यु ईश्वरन
उपकप्तान: ध्रुव जुरेल
अन्य खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
ये भी पढ़ें- सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म के आरोप तय, अब इस दिन होगी पीड़िता की गवाही